sarkarifield.com Present
Staff Selection Commission से संबन्धित सामान्य ज्ञान SSC GK In Hindi
Part 1
1. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
Show Answer (C) दादाभाई नौरोजी
2. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
Show Answer (D) उपर्युक्त सभी
3. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
Show Answer (B) जेनेवा
4. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
Show Answer (D) भारतीय रिजर्व बैंक
5. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?
Show Answer (C) जोग प्रपात
6. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?
Show Answer (B) पश्चिम बंगाल
7. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
Show Answer (B) भारत एवं श्री लंका
8. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
Show Answer (B) आंध्र प्रदेश
9. पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
Show Answer (D) हिरोशिमा
10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?
Show Answer (D) समतापमंडल
(11) जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
Show Answer (D) यशदीकरण
12. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है ?
Show Answer (C) न्यूट्रॉन
13. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु' में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
Show Answer (A) त्रिशूल
14. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
Show Answer (A) टेट्राएथिल सीसा
15. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
Show Answer (B) फुटबॉल
16. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
Show Answer (B) ओडिसा
17. पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?
Show Answer (D) निर्वात ट्यूब
18. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
Show Answer (D) स्मृति चिप
19. 'मोनालीसा' का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
Show Answer (B) लियोनार्डो-दा-विंसी
20. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
Show Answer (B) बुला चौधरी
21. अमरीका की खोज किसने की ?
Show Answer (D) कोलंबस
22. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
Show Answer (B) गोदावरी
23. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?
Show Answer (A) फफूंद
24. पित्त का स्त्रोत क्या है ?
Show Answer (D) यकृत
25. निम्नलिखित में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
Show Answer (A) त्रिशूल
26. किस देश में बिक्रम सम्बट आधिकारिक कैलेंडर है ?
Show Answer (D) नेपाल
27. गाँधीजी द्वारा सन् 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम क्या था ?
Show Answer (D) यंग इण्डिया
28. 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की थी ?
Show Answer (B) गोपालकृष्ण गोखले
29. अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?
Show Answer (D) राजगुरु
30. मोती मस्जिद' निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?
Show Answer (A) आगरा
31. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?
Show Answer (D) 4%
32. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
Show Answer (D) 6 वर्ष
33. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
Show Answer (B) सुकुमार सेन
34. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?
Show Answer (A) 65 वर्ष
35. महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था ?
Show Answer (A) गोपालकृष्ण गोखले
36. सूफी परंपरा में ‘पीर' से क्या आशय है ?
Show Answer (B) सूफियों का गुरु
37. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
Show Answer (A) 1699
38. पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था ?
Show Answer (C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल
39. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है ?
Show Answer (C) मणिपुर
40. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में 'अचल संपत्ति' माना जाता है ?
Show Answer (A) कार्बोहाइड्रेट
41. एन्जाइम होते हैं ?
Show Answer (D) प्रोटीन
42. निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?
Show Answer (D) लोक सभा का अध्यक्ष
43. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है ?
Show Answer (B) विषुवतीय
44. निम्नलिखित में से कौनसा दर्द का निवारण करता है ?
Show Answer (B) ऐनलजैसिक
45. कटरीना नाम दिया गया है ?
Show Answer (D) प्रभंजन को
46. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?
Show Answer (D) यकृत्
47. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है ?
Show Answer (A) ऊर्जा का
48. मरकरी है ?
Show Answer D) द्रव धातु
49. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए ?
Show Answer (D) 6 महीने
50. बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
Show Answer (D) पृष्ठीय तनाव
51. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?
Show Answer (B) सेल्युकस
52. 'गीत गोविन्द' गीतिकाव्य के कवि कौन हैं ?
Show Answer (B) जयदेव
53. ऋग्वेद काल के देवता हैं ?
Show Answer (C) इन्द्र और अग्नि
54. महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई, वह थी ?
Show Answer (A) आम्रपाली
55. बीरबल का असली नाम था ?
Show Answer (B) महेश दास
56. वह पहला किला, जो शिवाजी ने जीता, उसका नाम था ?
Show Answer (A) तोरण
57. राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' के प्रणेता थे ?
Show Answer (D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
58. हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था ?
Show Answer (D) डिंडीगुल में
59. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौनसी उक्ति सही है ?
Show Answer (C) उन्होंने ‘पशुपति' का सम्मान करना आरम्भ किया
60. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?
Show Answer (D) ऋषभदेव